पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत

पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत

Pappu Yadav Again Gets Death Threat: बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी मिली हैं। इस मामले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पर्सनल असिस्टेंट (PA) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। PA के अनुसार, उनके ऑफिस में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं। उन्हें वॉट्सऐप के जरिए धमकी दी गई है। इसी के साथ उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

PAने बताया कि उसे आज रात 2 बजे और फिर सुबह 10 बजे के आसपास धमकी भरा कॉल आया था। धमकी भरे मैसेज और कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।

कुछ समय पहले मिली थी धमकी

कुछ समय पहले से ही पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिल रही थी। दरअसल, उन्होंने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कॉल आया, जिसमें कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

धमकी के बाद की सुरक्षा की मांग

इस कॉल को उन्होंने खुद साझा किया था। जिसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। लेकिन अब वे जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं। 

मामले की छानबीम में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले की छानबीम के बाद धमकी देने वाले को आरोपी महेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में था। लेकिन पप्पू यादव से उसका सीधे कोई संपर्क नहीं था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने दुबई के नंबर से कॉल किया था। उसने इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई का फोटो डाउनलोड कर व्हाट्सएप डीपी लगाई थी। बताया जा रहा है कि ये सिम दुबई में रहने वाली उसकी साली के नाम से थी।  

Leave a comment