हरियाणा के छोरे ने सात समुंदर पार किया कमाल, भारतीय होने का गर्व

हरियाणा के छोरे ने  सात समुंदर पार किया कमाल,  भारतीय होने का गर्व

पानीपत:  भारत देश 75 वां आजादी अमृत महोत्सव मना रहा है तो वही अमेरिका बोस्टन में  रहने वाले भारतीयों ने आज़ादी महोत्सव को मना कर एक नया इतिहास रच दिया है।  फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय संस्कृति की  अनूठी छाप दिखाकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।

अमेरिका बोस्टन में डाटा साइंस की पढ़ाई करने गए हरियाणा प्रदेश रोहतक शहर के रहने वाले छोरे ने इस आजादी महोत्सव के पूरे कार्यक्रम की डिजाइनिंग से लेकर मीडिया कोऑर्डिनेटर तक अहम भूमिका निभाते हुए हरियाणा प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह वेस्टेड के गवर्नर उम्मीदवार जीएफडीएल मौजूद रहे।भारतीयों के लिए यह बड़े गौरव की बात रही कि अमेरिका के 3 प्रांतों में मेसाचुसेट्स, रोड आइलैंड व न्यू हैंपशायर ने 15 अगस्त को  इंडिया डे घोषित किया।

अमेरिका बोस्टन में फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन  द्वारा आयोजित आजादी समारोह पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब भारतीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि  फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने विशेष तौर पर नॉर्थ ईस्ट स्टेट ऑफ अमेरिका के काफी स्थानों पर विश्व की सबसे बड़ी ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय इंडियन परेड का आयोजन किया। अमेरिका बोस्टन में आयोजित परेड समारोह के डिजाइनर व मीडिया कोऑर्डिनेटर रोहतक शहर के रहने वाले वैभव अरोड़ा ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने सबसे बड़ी परेड निकाली । इसके साथ संस्था ने 220 फुट लम्बा हेलीकॉप्टर से भारतीय तिरंगा फहराकर कर मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। 

वैभव ने बताया कि मुझे इस कार्यक्रम में देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला ।उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोग्राम की डिजाइनिंग व मीडिया कोऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी  सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि मुझे इस बात का बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि इस ऐतिहासिक समारोह में मेरी प्रतिभागिता रही। वैभव ने बताया कि सैकड़ों वॉलिंटियर्स ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ,जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं की शुभकामनाएं भी मिली । उन्होंने कहा कि भारत देश के सभी नेताओं की शुभकामनाएं से कार्यक्रम को सफल करने में सहायता मिली। उन्होंने बताया कि सात समुंदर पार रहकर भारतीय होने का गर्व महसूस होता है ।

वैभव ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में मेरा योगदान आगे भी रहेगा। पूर्व क्रिकेटर व समारोह के मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने कहा कि बोस्टन में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि देश के बाहर जाकर तिरंगा यात्रा की अगुवाई करूंगा।

Leave a comment