हरियाणा में नए डीजीपी के लिए 8 आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार, 30 जून को रिटायर हो रहे है DGP पीके अग्रवाल

हरियाणा में नए डीजीपी के लिए 8 आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार, 30 जून को रिटायर हो रहे है DGP पीके अग्रवाल

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल 30जून को रिटायर हो रहे है। 1988बैच के आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल को अगर सेवा विस्तार नही मिलता तो 30जून को पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार डीजीपी पीके अग्रवाल को 6माह का सेवा विस्तार देना चाहती थी लेकिन उन्होंने समय पर ही अपनी सेवानिवृत्ति की इच्छा जाहिर की है ऐसे में अगर पीके अग्रवाल को सेवा विस्तार नहीं मिलता तो हरियाणा को नए डीजीपी जुलाई माह में मिल जाएगा।

हरियाणा सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए 8सीनियर आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस पैनल को जल्द ही केंद्रीय लोकसेवा आयोग के पास भेजा जाएगा।लोक सेवा आयोग की तरफ से 8 नामों में से 3 नाम का पैनल वापस राज्य सरकार के पास पहुंचेगा, इन 3 नामों में से किसी एक आईपीएस अधिकारी को प्रदेश सरकार पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त करेगी। राज्य सरकार की तरफ से ततैयार किए गए इस पैनल में एडीजीपी रैंक के 4 पुलिस अधिकारियों के नाम इसलिए शामिल किए गए हैं क्योंकि उनकी पुलिस सेवा 30 साल से ऊपर हो चुकी थी  30 साल की सर्विस वाले आईपीएस अधिकारी को पुलिस महानिदेशक के पद का दावेदार माना जा सकता है।

हरियाणा सरकार की तरफ से तैयार पैनल में डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ आर सी मिश्रा,  जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और डीजीपी होमगार्ड देशराज सिंह के नाम शामिल है। वहीं एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों में ओपी सिंह, आलोक कुमार राय, एसके जैन और अजय सिंघल के नाम पैनल में जोड़े गए हैं ।

Leave a comment