महिलाएं क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसलिए यह टूर्नामेंट शुरू किया है- अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

महिलाएं क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसलिए यह टूर्नामेंट शुरू किया है- अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

Assembly Speaker Gyanchand Gupta:पंचकूला के सेक्टर 4 में स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राइसिटी T20 अंडर-19 महिला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुभारंभ किया।  इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट करवाने का मकसद खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना है।

 इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल पिछले 15-16 सालों से खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न टूर्नामेंट करवाए जाते हैं जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल व अन्य खेलों का आयोजन करते आ रहे हैं । इसी कड़ी में आज पंचकूला में पहला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राइसिटी की टीमों में प्राइज मनी टूर्नामेंट का आयोजन किया है, उन्होंने बताया कि जीतने वाली टीम को ₹51000 दिया जाए और हारने वाली टीम को ₹31000 नगद राशि दी जाएगी।  

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बेटियों और महिलाओं के लिए भी यह टूर्नामेंट शुरू किया है ताकि महिलाएं क्रिकेट के खेल को अच्छे ढंग से खेल सके ओर उनके लिए भी जीतने में हारने वाले के लिए इनाम राशि पुरुष टीम के बराबर ही रखी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 6 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा द्वारा किया जाएगा।

Leave a comment