Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत सीजन 4की घोषणा ने फैंस के बीच तहलका मचा रखा है, अनउंसमेंट के मुताबिक ये सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब एक नए ट्विस्ट ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। दरअसल, मेकर्स ने एक ऐसा दांव चला है, जिसने फैंस को सस्पेंस और एक्साइटमेंट के रोलरकोस्टर पर बिठा दिया है। एक ताजा पोस्ट के अनुसार, मेकर्स डेट से पहले ही पंचायत को ओटीटी पर रिलीज करने की सोच रहे हैं, और सबसे मजेदार बात ये हैं कि उन्होंने यह फैसला जनता के हाथों में सौंप दिया है। जी हां, अब फुलेरा की पंचायत की अगली कहानी कब शुरू होगी, यह आप तय करेंगे। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि पंचायत का यह नया सीजन न सिर्फ हंसी-मजाक, बल्कि एक अनोखा सस्पेंस लेकर आ रहा है, जो फैंस को और बेसब्र कर देगा।
जल्दी रिलीज का हिंट
पंचायत सीजन 4की रिलीज का इंतजार फैंस के लिए और रोमांचक हो गया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर 2जुलाई, 2025से स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में एक टीजर के साथ रिलीज की घोषणा की थी। अब एक नए सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, "अगर पंचायत जल्दी आ गया तो मैं..." और कैप्शन में पूछा गया, "तो क्या करोगे?" इस रहस्यमयी हिंट ने फैंस को अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है। जिसके बाद दर्शकों को सीरीज के ज्लदी रिलीज होने की उम्मीद को और ज्यादा बड़ा दिया हैं।
फैंस के मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन तुरंत ले लूंगा।" दूसरे ने मजाक में कहा, "उस दिन सारी मीटिंग्स कैंसिल कर दूंगा।" एक फैन ने लिखा, "सीएटी की पढ़ाई शुरू कर दूंगा।" वहीं, कुछ ने तो इमरजेंसी लीव लेने की बात कही, तो एक ने हंसते हुए कहा, "पंचायत सीजन 5का इंतजार शुरू कर दूंगा।"
क्यों खास है पंचायत?
पंचायत की सादगी और हास्य ने दर्शकों का दिल जीता है। ग्रामीण भारत की कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने वाली यह सीरीज फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है। अब सीजन 4 के लिए उत्साह चरम पर है। क्या मेकर्स जल्दी रिलीज का सरप्राइज देंगे? फैंस को इंतजार है।
Leave a comment