Palace On Wheels: 25 सितंबर से यात्री कर सकेंगे पैलेस ऑन व्हील्स की सवारी, 400 लोग करवा चुके हैं बुकिंग
Journey With Palace On Wheels: अक्टूबर में यात्रा के लिए निकलने वालों के लिए खुशखबरी आई है। बता दें कि दुनिया के रॉयल ट्रेनों मे शुमार पैलेस ऑन व्हील्स शाही यात्रा पर निकल रही है। यात्रा की शुरुआत 25 सितंबर से होने वाली है। यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 400 से ज्यादा लोग अपनी बुकिंग करवा चुके हैं।
बता दें कि यात्रा को आनंदमय बनाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए गए हैं। ट्रेन के इंटीरियर को विनियर वुड, मैक्सिकन फैब्रिक और गोल्डन-मिरर वर्क से सजाया गया है। जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और आलीशान बन गई है। हर डिब्बे को एक अलग रॉयल लुक दिया गया है। हर टूरिस्ट स्पॉट की थीम डब्बे पर बनाई गई है।
ताज महल का भी कर सकेंगे दिदार
इस सीजन पैलेस ऑन व्हील्स 32 फेरे मारेगी। यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा के ताजमहल तक जाएगी। यात्रियों को 5-स्टार सुविधाओं के साथ रॉयल फैमिली जैसे कमरों का अनुभव होगा। हर शहर में घूमने के लिए वोल्वो कोच और गाइड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जानें कितना आएगा खर्च
पैलेस ऑन व्हील्स को बनाने में कुल 8.5 करोड़ खर्च किए गए हैं। पैलेस ऑन व्हील्ल को आलीशान बनाया गया है। बता दें कि इस ट्रेन के जरिए सात दिन में 8 शहरों का टूर किया जा सकता है। बता दें कि एक कमरे का किराया 12 लाख रुपये से शुरू होता है। इस ट्रेन से राजस्थान और आगरा के ताजमहल का भ्रमण 20 दिन की बजाय सिर्फ 7 दिन में किया जा सकता है। यात्रा के दौरान शाही भोजन दिया जाएगा। साथ ही रहने के लिए आरामदायक जगह का भी ख्याल रखा जाता है। इस बार ट्रेन में महाराजा और महारानी नाम के दो रेस्तरां बनाए गए हैं। बेड वर्क एरिया में सिरहाने का हिस्सा बढ़ाया गया है। ताकी यात्री शाही अनुभव का आनंद ले सकें।
Leave a comment