'मैं जिंदा हूं लेकिन कभी भी...', खौफ के साए में भारत समर्थक पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद

'मैं जिंदा हूं लेकिन कभी भी...', खौफ के साए में भारत समर्थक पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद

Pakistani Youtuber Sana Amjad: इन दिनों पाकिस्तान की यूट्यूबर सना अमजद सुर्खियों में छाई हुई है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही थी कि उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तारी कर फासी दे दी है। अब इसी बीच सना ने एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में सना ने कहा है कि वह जिंदा हैं लेकिन उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

सना अमजद ने शेयर किया वीडियो

भारत समर्थक यूट्यूबर कही जाने वालीं सना अमजद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर ये वीडियो जारी हुआ है तो इसका मतलब मैं अभी जिंदा हूं। लेकिन भविष्य के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। मेरी जिंदगी खतरे में है और आने वाले समय में मेरी साथ कुछ भी हो सकता है। उनका कहना है कि मुझे मारा भी जा सकता है। मुझे ही नहीं मेरी मां को भी बहुत ज्यादा तंग किया जा रहा है।

सना अमजद ने कहा कि उनकी मां को धमकी दी जा रही है कि अगर सना ने अपनी गतिविधियां बंद नहीं कीं तो उन्हें नुकसान पहुंचाया जाएगा। सना ने यह भी कहा कि उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य इस स्थिति से बेहद डरे हुए हैं। 

भारत के समर्थन में उठाई आवाज

सना अमजद कहती है 'मैं वो पहली यूट्यूबर थी, जिसने लाहौर की लिबर्टी मार्केट में खड़े होकर इंडिया पर बात की। ये जाना कि पाकिस्तानी लोग इंडिया के बारे में क्या सोचते हैं। कई बार मेरी आलोचना भी हुई और मेरी आवाज को बंद करने की कोशिश भी की गई। लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जैसा अब हो रहा है। मुझे लगातार परेशान करते हुए मेरी आवाज को दबाए जाने की कोशिश हो रही है।' 

सना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ भविष्य में क्या होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बारे में फैल रही अफवाहों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी हत्या की साजिश की जा सकती है। सना ने कहा कि अब वे मेरी आवाज को बंद करने के लिए मेरी जान लेने का फैसला कर सकते हैं।

Leave a comment