भारत से हुआ युद्ध तो हारेगा पाकिस्तान

भारत से हुआ युद्ध तो हारेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद भारत के साथ चल रही तनातनी के बीच यह स्वीकार किया है एक बार फिर से परमाणु युद्ध की संभावना को हवा दी है। हालांकि, इमरान ने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान भारत के साथ एक पारंपरिक युद्ध में हार सकता है।

अल जज़ीरा के साथ एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि अगर पारंपरिक युद्ध में कोई देश हारने लगता है। तो उसके पास दो ही विकल्प होते हैं- या तो वह आत्मसमर्पण करे है या अपनी आजादी के लिए मौत से लड़े मुझे पता है कि पाकिस्तान आजादी के लिए मौत से लड़ेगा, जब एक परमाणु सशस्त्र देश मौत से लड़ता है, तो उसके अपने नतीजे होते हैं।

कश्मीर पर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने को लेकर एक सवाल पर इमरान ने कहा, "मैंने जो कहा है, वह यह है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा मैं शांतिवादी हूं, मैं युद्ध विरोधी हूं." हम मानते हैं कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं। युद्ध के अनपेक्षित परिणाम हैं वियतनाम और इराक के युद्ध को देखें, युद्ध कई अन्य समस्याओं का कारण ही बना है युद्ध की वजह से कुछ समस्याएं जरूर खड़ी हो गई हैं जो कि परेशानियों से ज्यादा गंभीर हैं।

Leave a comment