Pakistan Vs Australia: सेमिफाइनल में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया की भिड़ंत, कौन किसपर पड़ेगा भारी, कौन मारेगा बाजी

Pakistan Vs Australia: सेमिफाइनल में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया की भिड़ंत, कौन किसपर पड़ेगा भारी, कौन मारेगा बाजी

नई दिल्ली: 2021 टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल,पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा. पाकिस्तान इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी.

टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास नॉक आउट मुकाबले खेलने का अपार अनुभव है. ऐसे में उसे इसका एडवांटेज मिल सकता है.

बात करें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मैच की तो बाबर आज़म की टीम का पलड़ा भारी है. इस फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को 13 बार धूल चटा चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को पाक के खिलाफ सिर्फ 9 बार ही जीत मिली है. वहीं टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 6 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान दोनों बराबरी पर रहीं. मतलब दोनों ही टीमों को 3-3 मैचों में जीत मिली.

वहीं बात करें आस्ट्रेलिया टीम की तो ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने भी टीम को गेंद से सफलताएं दिलाई हैं और उसके पास बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को खिलाने का विकल्प भी होगा. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है. टूर्नामेंट से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे वॉर्नर दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. वॉर्नर और आरोन फिंच की ओपनिंग जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है. देखना दिल्चस्प होगा आज कौन सी टीम मैच जीतकर फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

Leave a comment