पाकिस्तान बौखलाया समझौता एक्सप्रेस के बाद अब थार एक्सप्रेस को किया बंद।

पाकिस्तान बौखलाया समझौता एक्सप्रेस के बाद अब थार एक्सप्रेस को किया बंद।

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को एलान किया कि जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्‍सप्रेस सेवा को बंद कर दिया जाएगा।

इससे पहले दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्‍सप्रेस को पाकिस्‍तान ने अपनी सीमा के भीतर ही रोक लिया था। वही इस ट्रेन की रोक पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इन दोनों फैसलों को एक तरफा बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने पाकिस्‍तान से लिए गए फैसलों पर पुनर्विचार कर दूसरे देशों के अंदरुनी मामलों में दखल देने की हरकत से बाज आने को कहा है।

बता दे कि पाकिस्‍तान की ओर से एयरस्‍पेस बंद करने की खबर पर उन्‍होंने बताया कि'पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस बंद नहीं है, सिर्फ कुछ री-रूटिंग को बदला गया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्‍तान द्वारा ताबड़-तोड़ एकतरफा फैसले लेने का सिलसिला जारी है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। बगैर हमसे संपर्क किए ही ये सारे फैसले पाकिस्‍तान लिए जा रहा है। हमने उनसे इन फैसलों पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। हमारा मानना है कि पाकिस्‍तान द्वारा जो भी किया जा रहा है वह दि्वपक्षीय संबंधों के लिए चेतावनी है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘यह पाकिस्तान के लिए वास्तविकता को स्वीकार करने और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करने का समय है।’

 

 

Leave a comment