पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान सरकार को झूठी सरकार करारा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान सरकार को झूठी सरकार करारा

पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री रहे ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार को झूठी सरकार करार दिया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इनको अपनी गलती पर शर्मिंदगी भी नहीं होती।

ख्वाजा ने कहा, ''पिछले 12 महीनों में प्रधानमंत्री इमरान खान ने बहुत सारे गलत ट्वीट किए हैं। मसलन, समंदर से तेल निकलने वाला है, उसका क्या हुआ? जबकि तेल की 12 फीसदी संभावना थी। अब तो गिनती भी भूल गए हैं कि पीएम ने कितने झूठे ट्वीट किए हैं। ट्वीट करके मुकर गए। अपनी गलती पर शर्मिंदगी भी नहीं होती।''

जब उनसे पूछा गया कि कश्मीर मुद्दे पर इमरान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 58 देशों के समर्थन का दावा किया था।

पाकिस्तान 16 सदस्य देशों को इकट्ठा क्यों नहीं कर सका? जब प्रस्ताव पेश करने की बारी आई तो पीछे हट गए। इस पर पूर्व विदेश मंत्री आसिफ ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इमरान सरकार के सारे आकलन गलत निकले। हमारा कूटनीतिक अलगाव सामने आ गया है। दुनिया में अब हमारे साथ कोई नहीं खड़ा है।

पाकिस्तान की सरकार चलेगी या नहीं? इसके जवाब में आसिफ ने तंज कसते हुए कहा, ''नौकरी करते हुए ट्रेनिंग नहीं की जा सकती ट्रेनिंग पहले होनी चाहिए थी  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ने अपनी पार्टी से लोगों को भी सरकार में जगह दी है, लेकिन काम फिर भी नहीं चल रहा. जो भी इन्होंने कदम उठाए हैं, वो सभी विफल रहे हैं

Leave a comment