Pak PM Controversial Statement On Obama: पाक पीएम इमरान खान का विवाद बयान, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को बताया शहीद

Pak PM Controversial Statement On Obama: पाक पीएम इमरान खान का विवाद बयान, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को बताया शहीद

नई दिल्ली: अपनी नापाक हरकतों, आतंकी गतिविधियों और झूठ बोलने को लेकर पूरी दुनिया में पहचान बना चुका पाकिस्तान कभी सुधरने का नाम नहीं लेता है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से ऐसा शर्मनाक बयान दिया है जिससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की छवि धूमिल हो गई और मजाक बनाया जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आला इमरान खान ने मशहूर आतंकवादी और अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को अब शहीद करार दिया है. जिसके बाद पूरी दुनिया में इमरान खान की किरकिरी हो गई.  

बता दें कि लादेन अमेरिका में 9/11का आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. यह हमला साल 2001 में किया गया था. जिसमें अमेरिका के करीब 3000 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अमेरिका ने साल 2011 में एक सैन्य ऑपरेशन चलाकर ओसामा को मौत की नींद सुला दिया था. ओसामा को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था. इमरान खान ने अपने भाषण में कहा, हम बहुत शर्मिंदा हुए थे जब अमेरिकियों ने एबटाबाद में आकर ओसामा बिन लादेन को मार दिया...उसे शहीद कर दिया.

ऐसा नहीं है कि इमरान खान ने पहली बार ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था. इससे पहले भी इमरान खान ओसामा पर नरम निगाह बनाकर रखे हुए थे. पहले भी पाक के वजीर-ए-आला इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी कहने से इनकार कर दिया था. यहां तक कि इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन का उदाहरण देते हुए कहा था कि वह ब्रिटेन के लिए आतंकवादी थे जबकि दूसरों के लिए स्वतंत्रता सेनानी थे. हम ओसामा को आतंकी नहीं कह सकते है. पाकिस्तान में आतंकवाद को पनाह देने का एक और रूप सामने आया है.

   

Leave a comment