Pakistan On BCCI: वीरेन्द्र सहवाग पर बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, दूसरी टीम में ज्यादा नाम कमाते सहवाग

Pakistan On BCCI: वीरेन्द्र सहवाग पर बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, दूसरी टीम में ज्यादा नाम कमाते सहवाग

नई दिल्ली: दुनियाभर में भारतीय क्रिकेटरों ने अलग ही पहचान बनाई है. दुनियाभर में नाम कमाया है भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर हुए है. जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहते है.  वहीं, वीरेन्द्र सहवाग भी टीम इंडिया में बड़ा नाम हुआ है. बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग ने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के समय खेले, फिर भी सहवाग ने दुनिया में नाम कमाया. बाद में सहवाग को टीम से बाहर कर दिया गया. जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि अगर सहवाग दूसरी टीमों में खेले होते तो वह ज्यादा नाम कमा सकते थे. सहवाग को विस्फोटक ओपनरों में गिना जाता था.

राशिद लतीफ ने कहा कि सहवाग को दूसरे देशों में ज्यादा सम्मान मिलता, अगर वह दूसरे देशों की टीम में खेलते तो, सहवाग गलत टीम में खेले है. सहवाग को सम्मान नहीं मिला है. बहुत गलत तरीके से टीम में से सहवाग को बाहर किया है. सहवाग की तारीफ करते हुए लतीफ ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, वसीम अकरम और शोएब अख्तर के आगे भी वो बेखौफ बल्लेबाजी करते थे इसी वजह से उनका इतना नाम है. ऐसा नहीं है कि सहवाग के साथ अकेले ऐसा हुआ है. इससे पहले सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है.

सहवाग का बल्लेबाजी करने का अपना ही एक तरीक होता था. वह हावी होकर खेला करते थे. हम ऐसे ओपनर थे जो शुरुआत में स्थिति को भापते थे, देखा करते थे कि पिच कैसी है, गेंदबाज कौन है सामने क्या वो मैक्ग्रा, ब्रेट ली, वसीम अकरम या शोएब अख्तर तो नहीं. लेकिन सहवाग एक ऐसा बल्लेबाज थे जिनको इनमें से किसी भी चीज का डर नहीं था. वो प्रभावशाली बल्लेबाज थे जो असर छोड़ता है. उनका अपनी टीम पर काफी गहरा प्रभाव था और उनके जैसा खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में इतना सफल रहा.

बताते चले कि अक्सर भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी करने के लिए चर्चा में रहा है. सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और सहवाग भारतीय बोर्ड को लेकर निशाना साध चुके है. कह चुके है कि हमारे साथ गलत हुआ है. हमें जो सम्मान मिलना चाहिए था. हमें वह सम्मान नहीं मिला है. जिसकी चर्चा हमेशा होती रही है. अब पाकिस्तानी कप्तान ने निशाना साधा है.

Leave a comment