असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ, लेंगे जनरल बाजवा की जगह

असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ,  लेंगे जनरल बाजवा की जगह

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का ऐलन हो गया है। ऐसे में अब लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान आर्मी के नए चीफ होंगे। वह मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे, जो कि 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को थल सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है।'

बता दें, पाक आर्मी पद की दौड़ में मुनीर का नाम सबसे आगे चल रहा था। दिलचस्प बात यह है कि मुनीर का लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में चार साल का कार्यकाल जनरल बाजवा की रिटायरमेंट से दो दिन पहले 27 नवंबर को समाप्त होने वाला है लेकिन सेना प्रमुख के लिए फैसला उनकी रिटायरमेंट से पहले हुआ है इसलिए अब उनकी नियुक्ति होने पर उन्हें सेवा में तीन साल का विस्तार मिलेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन मिला था और जब से उन्होंने जनरल बाजवा के अधीन एक ब्रिगेडियर के रूप में बल की कमान संभाली थी, तब से वह निवर्तमान सीओएएस के करीबी सहयोगी रहे हैं। जनरल बाजवा उस समय एक्स कोर के कमांडर थे।

आईएसआई प्रमुख रह चुके हैं मुनीर

2017 की शुरुआत में मुनीर को सैन्य खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया और अगले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख बनाया गया। हालांकि, खुफिया अधिकारी के रूप में उनका कार्यकाल अब तक का सबसे छोटा साबित हुआ, क्योंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के आग्रह पर आठ महीने के भीतर उनकी जगह लेफ्टिनेंट-जनरल फैज हामिद को नियुक्त कर दिया गया था।

कैसे होता है आर्मी चीफ का चयन

पाकिस्तान के संविधान के तहत राष्ट्रपति नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करते हैं लेकिन इसकी औपचारिक शक्ति अधिक है क्योंकि राष्ट्रपति इस निर्णय को प्रधानमंत्री की सलाह पर ही लेने के लिए बाध्य हैं। इसका मतलब ये है कि सेनाओं का प्रमुख चुनने का अधिकार वास्तविकता में प्रधानमंत्री के पास ही है, लेकिन पाकिस्तानी सेना एक ताक़तवर संस्था जो अपने फ़ैसले अधिकतर समय खुद ही लेती है।

Leave a comment