राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का पाकिस्तान, कहा- भारतीय 'आक्रामकता' का देंगे करारा जवाब

राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का पाकिस्तान, कहा- भारतीय 'आक्रामकता' का देंगे करारा जवाब

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर  नए और शक्तिशाली भारत के करारा जवाब देने केपाकिस्तान लाल हो गया है| पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा मंत्री के इस बयान को अत्यधिक गैर-जिम्मेदार, भड़काऊ, उकसाऊ और अनावश्यक बताया है|पाकिस्तान का ये भी कहना है कि वे किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करने में पूरी तरह से सक्षम हैं|पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह जिम्मेदारी से काम करेगा और शांति को बढ़ावा देगा|

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि वह भारत के रक्षा मंत्री के पाकिस्‍तान को धमकाने वाले गैरजिम्‍मेदाराना, भड़काऊ और निराधार बयान को खारिज करता है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने इमरान सरकार के खिलाफ बेहद कड़ा बयान देते हुए कहा था, 'पाकिस्‍तान भारत को अस्थिर करने के लिए प्रत्‍येक प्रयास करेगा लेकिन हमने उन्‍हें स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया है कि हम करारा जवाब देंगे।'

उन्होंने कहा, "भारत के मंत्री की टिप्पणी पूरी तरह से भ्रामक है और इससे साफ होता है कि उनका अपने पड़ोसी देशों को लेकर क्या रुख है|ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत के लीडर्स पड़ोसी देशों पर उंगली उठाते हुए झूठ और कल्पनाओं में लिप्त रहते हैं|अपनी इन हरकतों के सहारे भारतीय लीडर्स जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की कोशिश करना चाहते हैं| पाकिस्तान के खिलाफ भारत का नफरत भरा अभियान पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उनकी बातों को मानने वाला कोई नहीं है|

Leave a comment