भारत की तारीफ पाकिस्तान को नहीं आया रास, दो यूट्यूबरों को सुनाई फांसी की सजा?

भारत की तारीफ पाकिस्तान को नहीं आया रास, दो यूट्यूबरों को सुनाई फांसी की सजा?

Pakistan Youtuber In Danger: हर वक्त भारत की तरक्की से चिढ़ने वाला पाकिस्तान अब अपने ही नागरिकों नहीं बख्श रहा है। दरअसल पाकिस्तान के दो यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अजमद भारत में काफी मशहूर हैं। उनका वीडियो भारत में भी देखा जाता है लेकिन उनको वीडियो पाकिस्तानी सरकार को रास नहीं आया है। 
 
अब कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सरकार दोनों यूट्यूबरों को फांसी की सजा दे सकती है। इसका दावा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया पोस्ट पर किया गया है। नमो राष्ट्रवादी नामक एक सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया है कि शोएब चौधरी और सना अजमद को फांसी की सजा दी जाएगी।   
 
पाकिस्तानी हुकमरानों ने लिया फैसला? 
 
बताया जा रहा है कि ये फैसला पाकिस्तान की हुक्मरानों ने लिया है। हालांकि, इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है। सोशल मीडिया पर किए गए दावे के अनुसार  शोएब चौधरी का यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट और सना अमजद नाम के नाम से यूट्यब चैनल पर पाकिस्तान के हालात पर जनता से प्रतिक्रिया ली जाती थी। भारत को लेकर भी उनसे सवाल पूछे जाते हैं। अब पाकिस्तानी हुक्मरानों को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इन यूट्यूबर्स को फांसी पर चढ़ाने का निर्णय लिया है। 
 
दो हफ्तों से पोस्ट नहीं किया वीडियो  
 
यह खबर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इससे पहले दोनों यूट्यूबर पर पुलिस की कार्रवाई करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से दोनों ने बीते 14 दिनों से कोई भी वीडियो पोस्ट नहीं किया है। सना अमजद ने अपना आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था।  वहीं दूसरी तरफ रियल इंटरटेनमेंट चैनल के ऑनर शोएब चौधरी ने भी यूट्यूब पर अपनी आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था। 

Leave a comment