Hafiz Saeed: मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Hafiz Saeed:  मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

 नई दिल्लीमुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. बता दें की कोर्ट ने हाफिस सईद को टेरर से जुड़े दो मामलों में सजा सुनाई है. सईद के साथ-साथ उनके तीन साथी को भी साढ़े 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जिसमें जफर इकबाल, याहया मुजाहिद और अब्दुल रहमान मक्की शामिल हैं.

खबर की मानें तो अदालत ने हाफिज सईद को सजा सुनाने के साथ उसकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश भी दिया है और 1.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आपको बता दें की टेरर मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था, और उसके खिलाफ अब तक चार मामलो में आरोप तय हुए हैं.

हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. पाकिस्तान में वो जमात-उद-दावा नामक संगठन चलाता है.

खबर की मानें तो अदालत ने हाफिज सईद को सजा सुनाने के साथ उसकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश भी दिया है और 1.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हाफिज सईद 2008 में मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. भारत को लंबे वक्त से हाफिज सईद की तलाश है. वहीं अमेरिका ने भी सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया था.

उसके साथी अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने की सजा सुनाई गई है.बता दें कि हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है.

 

Leave a comment