PAKISTAN BOMB BLAST: मस्जिद में हुए विस्फोट से अब तक 83 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, दर्जनों घायल

PAKISTAN BOMB BLAST: मस्जिद में हुए विस्फोट से अब तक 83 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, दर्जनों घायल

83 killed in mosque blast:पाकिस्तान में विस्फोट से मौत का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गई है। बता दें कि पेशावर में स्थिति एक मस्जिद सोमवार को विस्फोट हो गया था। हादसे की शुरूआती में 20लोगों की मौत की जानकारी मिली थी, जबकि 90से ज्यादा लोगों के घायल हो गए है। अब मौत का आंकड़ा 83 पहुंच गई है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिवा दिए है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

मस्जिद में विस्फोट से 83 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, पेशावर में पुलिस लाइंस के पास स्थिति एक मस्जिद में बम धमाका से 83 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बम धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में लोग जोहर की नमाज पढ़ रहे थे। धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है।

पूर्व पीएम ने दी घटना की जानकारी

इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने शोक व्यक्त जाहिर किया है। और कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।

Leave a comment