Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंट के घर के पास हुआ बड़ा धमाका, 2 की मौत, 15 लोग घायल

Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंट के घर के पास हुआ बड़ा धमाका, 2 की मौत, 15 लोग घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आंतकवादी संगठन का मुखिया हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका हुआ है. हाफिज सईद का घर लाहौर के जौहर टाउन इलाके में है ये बम धमाका उसके घर के पास ही हुआ है. खबरों के मुताबिक धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए. महत्वपूर्ण बात यह है कि हाफिज सईद मुंबई हमले के मास्टरमाइंट था.

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. वही बचाव अधिकारियों का कहना है कि 17 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है. इसी के साथ धमाका जिस इलाके में हुआ है, वहां काफी भीड़भाड़ रहती है.

बता दें कि हमला किसने किया है इसकी जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. चश्मदीद का कहना है कि एक अज्ञात आदमी ने पार्किंग में वाहन खड़ा किया और बाद में उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, यातायात को डायवर्ट कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Leave a comment