Asia Cup 2023: जीत के बाद घमंड में कप्तान बाबर आजम!, भारत के लिए कही बड़ी बात

Asia Cup 2023: जीत के बाद घमंड में कप्तान बाबर आजम!, भारत के लिए कही बड़ी बात

नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 193 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

इस जीत का श्रेय टीम के कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 200 रनों के अंदर समेट दिया। कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान गर्मी बहुत ज्यादा थी। फिर भी हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। शाहीन और हारिस रउफ ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने फहीम को चुनने की योजना बनाई क्योंकि हमने यहां की पिचें देखीं, उस पर घास थी और हमें वह पसंद भी है।

‘हम 100 फीसद तैयार है’

इसके साथ ही कप्तान बाबर आजम ने लाहौर की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब भी हम लाहौर में खेलते है। तो यहां की जनता का हमे भरपूर समर्थन मिलता है। वहीं उन्होंने भारत से मुकाबले को लेकर पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलने से पहले यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, हम बड़े मैच के लिए हमेशा तैयार हैं। हम अगले मैच में अपना 100 फीसद देंगे।

 

Leave a comment