ट्रेन हाईजैक को लेकर अलग-अलग दावा, BLA और पाकिस्तान आर्मी ने लोगों को किया कन्फ्यूज

ट्रेन हाईजैक को लेकर अलग-अलग दावा, BLA और पाकिस्तान आर्मी ने लोगों को किया कन्फ्यूज

Train Hijack: 11 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था। इसके बाद अलग-अलग दावे किए जा रहा है। ट्रेन अपहरण को लेकर पाकिस्तान आर्मी दावा कर रही है कि हमने हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी की तरफ से एक बयान जारी किया है कि अभी 154 से ज्यादा लोग बंधक हैं।

बीती रात पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अधिकारी अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सभी बंधको बचा लिया है और 33 BLA विद्रोहियों को मार डाला गया है। उन्होंने बताया कि पाक सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने दावा किया कि सभी बंधको को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया बड़ा दावा

पाकिस्तानी आर्मी के दावे के तुरंत बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाकिस्तान नागरिक हैं। जिन्हें बीएलए ने बंधक बनाया हुआ है। बीएलए ने बताया कि ट्रेन में कुल 426 यात्री थे, जिनमें कुल 214 सैन्यकर्मी शामिल थे। ट्रेन हाईजैक के पहले घंटे में 212 यात्री रिहा किए गए थे. अब तक 40 पाक सैन्यकर्मी और 60 बंधक मारे जा चुके हैं।

 

Leave a comment