Pakistan Crisis: पाकिस्तान में गहराया तेल संकट, खत्म होने की कगार पर पेट्रोल!

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में गहराया तेल संकट, खत्म होने की कगार पर पेट्रोल!

Pakistan Crisis: आर्थिक संकटों का सामना कर रहे पाकिस्तान के सामने फिर एक मुश्किल आ खड़ी हुई है। पड़ोसी देश में रोजमर्रा से लेकर खाने-पीने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। इस बीच देश में तेल संकट गहराने लगा है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफे की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाहौर सहित कुछ शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों की भारी कमी शुरू हो गई है। हालांकि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) ने इसको सिरे से ख़ारिज किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में एक फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें 45 रुपये से 80 रुपये के बीच बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इन खबरों का प्रसार होते ही शनिवार को पाकिस्तान के अधिकतम पेट्रोल पंपों पर स्थिति अराजक हो गई। यहां लंबी लाइनें नजर आईं।  
 
OGRA ने खारिज की अफवाहें
 
ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पेट्रोलियम की कमी और बढ़ोतरी की अफवाहों का खंडन करते हुए एक बयान में कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ-साथ बढ़ती तेल की कीमतों के बारे में गलत जानकारी मीडिया में चल रही है और आम जनता के हित में इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरांवाला के आधे से भी कम गैस स्टेशनों में तेल है। वहीं लाहौर, फैसलाबाद, दीपालपुर, रहीम यार खान और बहावलपुर सहित कई शहरों में तेल के लंबी लाइनें लग रही हैं। गैस की कीमतों में वृद्धि की खबर के बाद खैबर पख्तूनख्वा में भी अब तेल की कमी देखने को मिल रही है।

Leave a comment