OTT: डिजीटल डेब्यू करने जा रहे अजय देवगन, फीस सुनकर आप रह जाएंगे दंग

OTT: डिजीटल डेब्यू करने जा रहे अजय देवगन, फीस सुनकर आप रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया अब शुरु हो चुकी है. महाराष्ट्र में इस समय कई फिल्मों की शूटिंग्स दोबारा शुरु हो रहीं हैं. अजय देवगन जुलाई में अपने ओटीटी की सीरिज की शूंटिग शुरू करेंगे. डिज़्नी हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'रूद्र : द एज ऑफ डार्कनेस' से अजय देवगन डिजीटल डेब्यू कर रहे है. इस सीरिज को दो महीने में कम्प्लीट करने की प्लानिंग की जा रही है.

ताजा खबरो के अनुसार इस सीरीज के लिए अजय देवगन को 125 करोड़ रुपए की भारी रकम का भुगतान किया गया है. इसके साथ ही वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता की सूची में शामिल हो गए है, जिनमें अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स शामिल हैं. अजय देवगन वैसे हर फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ फीस लेते है लेकिन डिजीटल पर आने के लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपयें की मांग की है.हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय देवगन की फीस में स्टार नेटवर्क की कुछ करोड़ की प्रमोशनल एक्टिविटीज जैसे प्रोमो शूट, सोशल मीडिया पोस्ट, रियलिटी शोज में अपीयरेंस भी शामिल हैं. सीरीज में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है. यह सीरीज ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा 'लूथर' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा, रुथ विल्सन ने लीड रोल निभाया था.

वही यदि उनके आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उनकी अपकपिंग फिल्म मैदान, सूर्यवंशी, भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया, चाणक्य, मे डे, गंगूबाई काठियावाड़ा, थैंक गॉड, गलवान वैली और दृश्यम 2 है.मैदान सैयद अब्दुल रहीम पर बनी एक बायोपिक है. फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होनी है. फिल्म में अजय देवगन, मशहूर फुटबॉल कोच की भूमिका में दिखाई देंगे जिन्होंने लगातार भारत को फुटबॉल का सुनहरा समय दिखाया जहां भारत ने लगातार कई पदक जीते थे.

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में अजय देवगन अपने सिंघम अवतार में दिखाई देंगे. फिल्म थियेटर में रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही है और माना जा रहा है कि ये इंतज़ार, होली पर खत्म हो सकता है.भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया भुज हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगी. फिल्म में अजय देवगन एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 1975 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है. खबरे आ रही है कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो सकती है.

फिल्म चाणक्य 2022 में अजय देवगन में दिखाई देंगे. ये फिल्म नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे है. इस फिल्म के लिए अजय देवगन का लुक अभी तय नहीं किया गया है ये फिल्म उनके करियर की काफी बड़ी फिल्म मानी जा रही है.अजय देवगन, अमिताभ बच्चन को मे डे नाम की एक थ्रिलर फिल्म में डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के को स्टार हैं. ये फिल्म असली घटनाओं पर आधारित है.

गंगूबाई काठियवाड़ी गंगूबाई में अजय देवगन मशहूर गैंगस्टर करीम लाला की भूमिका में दिखाई देंगे. जो गंगूबाई काठियावाड़ी को अपनी बहन मानता था. जब सबने गंगूबाई को दबाने की कोशिश की थी तब करीम लाला गंगूबाई के साथ खड़ा था.थैंक गॉड इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन मॉडर्न डे यमराज की भूमिका में दिखाई देंगे.

दृश्यम 2 के बनने की खबरे भी सामने आ रही है. मलयालम फिल्म दृश्यम 2 में मोहनलाल की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब अजय देवगन के साथ दृश्यम 2 की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.बताया जा रहा है कि लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत- चीन तनाव पर अजय देवगन फिल्म बनाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इसमें 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था.इसके अलावा, अजय देवगन का नाम, यशराज फिल्म्स के एक प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी जिसमें अजय देवगन विलेन की भूमिका निभाएंगे और अहान पांडे हीरो के तौर पर अपना डेब्यू करेंगे.

 

Leave a comment