Opposition leaders meet against central government: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल फिर एकजुट, राहुल गांधी ने केंद्र को दी ये नसीहत

Opposition leaders meet against central government: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल फिर एकजुट, राहुल गांधी ने केंद्र को दी ये नसीहत

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना संकट से उपजे हालातों पर चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी की अगुवाई में होने वाली बैठक में 22 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार शाम को मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल एकजुट हुए. देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक में चक्रवाती तूफान अम्फान में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सोनिया गांधी ने मीटिंग की शुरुआत की. बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से तुरंत अम्फान चक्रवाती तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया और प्रभावित राज्यों को इस आपदा के प्रभाव से निपटने में मदद की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को संबोधित किया. बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के दो लक्ष्य हैं. बीमारी को रोकना और आने वाली बीमारी से लड़ने की तैयारी करना. लेकिन आज संक्रमण बढ़ रहा है और लॉकडाउन हम खोल रहे हैं. क्या इसका मतलब है कि यकायक बगैर सोचे किए गए लॉकडाउन से सही नतीजा नहीं आया?
 
बता दें कि चक्रवाती तूफान को लेकर विपक्षी दलों ने कहा कि इस समय, राहत और पुनर्वास सबसे प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन इस तरह की आपदा के परिणामस्वरूप अन्य बीमारियों के प्रकोप की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद, विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से नागरिकों, देशवासियों को तत्काल सहायता मुहैया कराये जाने का आह्वान किया. राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन से करोड़ों लोगों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. अगर आज उनकी मदद नहीं की, उनके खातों में 7,500 रुपये नहीं डाला, अगर राशन का इंतजाम नहीं किया, अगर प्रवासी मजदूरों, किसानों और छोटे उद्योगों की मदद नहीं की तो आर्थिक तबाही हो जाएगी.
 
22 दलों के नेता शामिल हुए
 
बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी की अगुवाई में होने वाली बैठक में 22 दलों के नेता हिस्सा लिया. विपक्षी दलों की बैठक में आरजेडी की तरफ से राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाकपा के डी राजा, शरद यादव, राजद के तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सहित कई अन्य नेता शामिल हुए. बैठक का संचालन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने किया. इस मीटिंग में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी भी मौजदू रहे. वहीं कांग्रेस द्वारा बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल सपा और बसपा हिस्सा नहीं ले रहे हैं वहीं अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल नहीं हुए.
 
 

Leave a comment