Himachal: पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश है- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Himachal: पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश है- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जासूसी मामले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संसद में जो मुद्दा चल रहा है. विपक्ष मुद्दा विहीन है. फोन टेपिंग और जासूसी का आरोप लगा कर नया मुद्दा खड़ा किया जा रहा है. देश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है, हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. जिसमें महिलाओं, युवाओं और दलित नेताओं को आगे लाया गया है.पीएम मोदी की लोकप्रियता जिस तरह से बढ़ रही है उससे विपक्ष हताश और निराश है.

संसद के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मीडिया में रिपोर्ट आती है जो की एक सोची समझी साजिश के तहत मुद्दे को संसद में उठाया जाता है. मानसून सत्र में इस मामले उठाने की कोशिश की जा रही है जिससे संसद न चले सके. उसे पूरी तरह से बाधित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के खिलाफ कांग्रेस का इस तरह का रवैयाहै, जबकि तथ्य इससे परे हैं. इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की कार्यप्रणाली को जिस तरह से बताया जा रहा है ये पूरी तरह से गलत है.भारत एक मजबूत लोकतंत्र है. भारत पर जो जासूसी के आरोप लगाए जा रहे हैं पूरी तरह से निराधार है.

बता दें कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने जासूसी मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया है. वहीं विपक्ष के हंगामा के बीच संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.

Leave a comment