बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, ओपी धनखड़ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, ओपी धनखड़ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़:  हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने गृह क्षेत्र यानी बादली विधानसभा क्षेत्र के खेतों का जायजा लिया। ओमप्रकाश धनखड़ अचानक अपने हल्के के खेतों में ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे।

ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र भी लिखा। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ओमप्रकाश धनखड़ ने खराब फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने और किसानों को राहत देने की मांग की है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि के चलते झज्जर जिले में 2 से 3 हजार एकड़ गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से अन्नदाता बेहद परेशान है। बार-बार किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि मौसम की मार की वजह से बर्बाद फसलों की गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को राहत देने के लिए मुआवजे का ऐलान किया जाए।

ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। तो देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Leave a comment