OP Dhankhar Statement: तीन अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी में सहायक, नहीं बंद होगी मंडियां

OP Dhankhar Statement: तीन अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी में सहायक, नहीं बंद होगी मंडियां

कुरूक्षेत्र, दीपक शर्मा

www.khabarfast.com

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान

तीन अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी सहायक

प्रदेश में नहीं बंद होगी मंडियां

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने तीन अध्यादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओपी धनखड़ का कहना है कि तीन अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी में सहायक होगा. प्रदेश में किसानों को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. प्रदेश में मंडियों को भी बंद नहीं किया जाएगा. बता दे कि धनखड़ ने यह बयान कुरूक्षेत्र पहुंचकर दिया है.

गुरूवार को कुरूक्षेत्र पहुंचे धनखड़ ने भद्रकाली मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. धनखड़ का कहना है कि किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद जरूरी होता है. प्रदेश में तीन अध्यादेश को लेकर विपक्ष हल्ला मचा रहा है. जबकि प्रदेश में एक बी मंडी को बंद नहीं किया जाएगा. किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. चाहे वह धान की फसल हो, बाजरा की हो या गेहूं की हो फसल हो.

ओपी धनखड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जो किसानों में भ्रम फैला रहा है. वह किसानों का सच्चा हितैषी नहीं हो सकता है. तीन अध्यादेश किसानों के लिए लाभदायक है. वह किसानों को उनका सच्चा हक दिलाएगा. किसान अपनी फसलों की सीधी बिक्री भी कर सकते हैं और इकट्ठे खरीद के लिए नियम बनाए गए हैं. धनखड़ का कहना है कि किसानों को बरगलाने वाले सावधान रहें क्योंकि, पुरानी व्यवस्था बंद नहीं हो रही है और झूठ बोलने वालों की पोल खुलेगी, डंके की चोट पर किसानों की फसल का एक दाना लिया जाएगा.

 

Leave a comment