Online Trading Scam: 2200 करोड़ के ऑनलाइन ठगी का खुलासा , विदेशों में दर्जनों अकाउंट, अबतक 39 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

Online Trading Scam: 2200 करोड़ के ऑनलाइन ठगी का खुलासा , विदेशों में दर्जनों अकाउंट, अबतक 39 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

Online Trading Scam: करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का खुलासा होने के बाद सनसनी फैल गई है। आरोपी के लिंक विदेशों तक है। दरअसल, ये मामला असम का है और आरोपी ने हजारों लोगों को ठगकर काफी पैसा जुटा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम पिछले कुछ दिनों से हिरासत में मुख्य आरोपी स्वप्निल दास से पूछताछ कर रहे हैं। उसके मलेशिया, दुबई और अमेरिका में बैंक खाते होने की संभावना है। शुरुआती जांच में हमें आरोपी के विदेश में पैसा जमा करने की जानकारी मिली है। हालांकि, जांच जारी है और हम उससे पूछताछ करके और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। 
 
आलीशान जीवन जी रहा था आरोपी
 
दास को पुलिस ने तीन दिन पहले गुवाहाटी स्थित उसके घर से अरेस्ट किया था। आरोपी आलीशान जीवन जी रहा था, यहां तक की उसके गैराज में आलीशान कारें हैं। सभी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी विदेश में अक्सर छुट्टियां मनाने का शौकिन था और उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव, दुबई और अन्य देशों की ढेरों तस्वीरें हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वप्निल दास का शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए बड़ा ऑफिस बनावाया है। ऑफिस का आलीशान माहौल किसी भी बड़े कॉरपोरेट घराने को मात दे सकता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के दुबई में कम से कम दो बैंक खाते होने की जानकारी मिली है। लोगों से लूटा गया पैसा एक से अधिक देशों में फैले विदेशी खातों में जमा किया गया था। पुलिस को दास की मां के बैंक खाते में 79 लाख रुपए भी मिले हैं। 
 
तीन दिनों की पुलिस हिरासत में दास                           
 
अदालत ने आरोपी दास को तीन दिनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हालांकि अदालत ने शुरू में उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। गौरतलब है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के एक अन्य प्रमुख आरोपी बिशाल फुकन को पुलिस ने डिब्रूगढ़ से अरेस्ट किया था। राज्य को हिलाकर रख देने वाले 2200 करोड़ रुपए के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने कम से कम अभी तक 39 लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a comment