Corona Test Kit Online Booking Start: कोरोना टेस्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, Corona Test Kit की तेजी से बढ़ी डिमांड

Corona Test Kit Online Booking Start: कोरोना टेस्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, Corona Test Kit की तेजी से बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है. कोरोना वायरस की जांच के लिए देश में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. जिससे Corona Test Kit की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में Practo ने ऐलान किया है कि Covid-19टेस्ट कराने के लिए ऑनलाइन टेस्ट बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए थायरो केयर के साथ पार्टनरशिप किया है.

बता दें कि बंगलुरू की इस कंपनी का कहना है कि थायरो केयर के साथ मिलकर Covid-19डिटेक्शन टेस्ट किए जा रहे हैं और इसे भारत सरकार ने अप्रूव किया है. इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने भी इसे अप्रूवल दिया है. Practoका कहना है कि 'फिलहाल मुंबई के लोगों के लिए टेस्ट ऑनालइन उपलब्ध है और जल्द ही इसे पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए डॉक्टर का वैलिड प्रेसक्रिप्शन की जरूरत होगी और टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म फिल करना होगा जिसे फिशियन साइन करेंगे. टेस्टिंग के दौरान फोटो आईडी कार्ड की भी जरूरत होगी'

कोरोना टेस्ट के लिए प्रैक्टो की वेबसाइट से 4,500रुपये में बुक किया जा सकता है. बुकिंग के बाद पेशेंट के सैंपल के लिए घर पर ही रिप्रेजेंटेटिव भेजे जाएंगे जो सैंपल कलेक्ट करेंगे. कंपनी का कहना है कि सैंपल कलेक्शन के लिए भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे. टेस्टिंग लिए स्वैब वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम के जरिए कलेक्ट किए जाएंगे. इसे कोल्ड चेन में थायरो केयर लैबोरेटरी भेजा जाएगा. जिसे Covid-19टेस्टिंग के लिए चुना गया है.

इतना ही नहीं, कंपनी का ये भी कहना है कि Covid-19का टेस्ट रिजल्ट वेबसाइट पर सैंपल कलेक्शन के 24-48घंटे के अंदर जारी कर दिया जाएगा. प्रैक्टो के चीफ हेल्थ स्ट्रैटिजी ऑफिसर डॉक्टर ऐलेक्जेंडर कुरूविला ने कहा है, 'वाइडस्प्रेड टेस्टिंग COVID-19के प्रिवेंशन के लिए क्रटिकल है. जिसे भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं वो इसकी टेस्टिंग करा सकते हैं.

कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कोरोना वायरस की श्रृंखला तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. केन्द्र के साथ राज्य सरकारें भी पूरी तरह से कोरोना को लेकर गंभीर है. वह कोरोना वायरस को हराने के लिए हर प्रयास कर रही है.

 

Leave a comment