ONGC Recruitment 2024: जो लोग सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और उनके पास योग्यता है उनके लिए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ONGC) बड़ा अवसर लेकर आया है। दरअसल, ONGC ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसमें जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन, सर्जन और होम्योपैथी डॉक्टर शामिल है।
जो कैंडिडेट इच्छुक हैं वो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइटongcindia.comपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए कैंडिडेट 23 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। ONGC ने कुल 262 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
कैसे होगा सेलेक्शन?
जो भी कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करेंगे उनका चयन योग्यता मूल्यांकन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टिंग 1:10 के अनुपात में आयोजित की जाएगी।
क्या है योग्यता
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। तो फिजिशियन के लिए उम्मीदवारों के पास MD (जनरल मेडिसिन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सर्जन के लिए आवेदक के पास MS (जनरल सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए और होम्योपैथी के लिए डॉक्टर बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Leave a comment