एक बेटा उपमुख्यमंत्री...तो दूसरा बेटा लेगा मंत्री पद की शपथ, नई सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

एक बेटा उपमुख्यमंत्री...तो दूसरा बेटा लेगा मंत्री पद की शपथ, नई सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

पटना: बिहार की नई सरकार का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। जिसमें 30 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएंगी। सुबह 11.30 बजे राजभवन परिसर में एक सादे समारोह के दौरान नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा। नए मंत्रिमंडल में जहां एक बार फिर से लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को जगह मिली तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा को आउट कर दिया गया है।

बता दें कि बिहार कैबिनेट के विस्तार में आज राजद नेता तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, ललित यादव, सुरेंद्र यादव और कुमार सर्वजीत के शपथ लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने पुराने मंत्रिमंडल को दोहराने की संभावना है। वहीं राजद की सूची 15 विधायक है जिसमें तेज प्रताप यादव, समीर महासेठ, भाई वीरेंद्र, अख्तरुल शहीन, आलोक मेहता, अनिता देवी, रामानंद यादव, ललित यादव, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, सुधाकर सिंह, सर्वजित कुमार, सुरेंद्र राम, शहनवाज, भारत भूषण मंडल शामिल है। वहीं जेडीयू की सूची 11 विधायक शामिल है जिसमें विजय चौधरी, संजय झा, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, जमा खान, लेशी सिंह, जयंत राज, मदन सहनी है। साथ ही कांग्रेस की सूची में 2 विधायक है जिसमें से आफाक आलम और मुरारी प्रसाद गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे।

इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष सुमन के भी मंत्री के रूप में वापसी करेंगे। बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है। बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ले चुके हैं। आज बिहार में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। महागठबंधन की नई सरकार में कुल सात दल शामिल हैं।

Leave a comment