सोपोर मुठभेड़ में एक जवान शहीद, सेना और आतंकी के बीच रातभर होती रही फायरिंग

Encounter In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारी ने बताया कि जालूरा गुज्जरपति में दो दिनों से फायरिंग हो रही थी। आतंकियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था और मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। दो आतंकियों को सेना ने घेर लिया है। बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन कर रही है।
मुठभेड़ में घायल हुए थे जवान
अधिकारियों ने बताया कि रविवार यानी 19 जनवरी से फायरिंग चल रही है। आज सोमवार यानी 20 जनवरी को भी फायरिंग हुई है। सुरक्षाबलों को सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को कल खत्म कर दिया था। इसके बाद रात भर गोलीबारी होती रही थी। गोलीबारी में सेना के एक जवान शहीद हो गए।
कल से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रविवार देर शाम तलाशी अभियान के दौरान पहले से छिपे दहशतगर्द ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी। तुरंत सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई की थी। इसमें एक आतंकी खत्म हो गया था। जबकि दो आतंकी अभी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए थे।
Leave a comment