सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को दी ये सलाह, वनडे वर्ल्ड कप के लिए साबित हो सकता है रामबाण

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को दी ये सलाह,  वनडे वर्ल्ड कप के लिए साबित हो सकता है रामबाण

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023के लिए अपनी कमर कस ली है।जहां एक तरफ वनडे वर्ल्ड कप 2023का आयोजन भारत में ही किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। ऐसे में अब सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को वन डे वर्ल्ड कप जीतने के लिए तगड़ी सलाह दे दी है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

सौरव गांगुली ने दी ये सलाह

बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली का कहना है कि भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं रहा है। जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं पड़ सकती है। आधे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है। मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहे।

आगे उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि वर्ल्डकप में टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह ट्रॉफी जीते हैं या नहीं।  पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि जिस टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे जांबाज खिलाड़ी हो तो उस टीम को कमजोर नहीं कहा जा सकता है।

वही हाल ही में हुए तीन t20 मैच कि पहली सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से मात दे दी थी। वही आज लखनऊ में t20 मैच का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारियां कर ली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मैच में कौन बाजी मारता है।

Leave a comment