सरकार के आदेश पर इन 7 हवाई अड्डों पर हर विदेशी की होगी पूरी जांच

सरकार के आदेश पर इन 7 हवाई अड्डों पर हर विदेशी की होगी पूरी जांच

 

वुहान कोरोनावायरस के बढ़ते प्रक्रोप को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत के उन सभी एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया है, जहां चीन और हांगकांग से यात्री आते हैं।

इसमें देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई ,चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता हवाई अड्डे शामिल हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर भी इसी को लेकर हाल ही में सभी इंतजाम किए गए हैं। 

गौरतलब है कि चीन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस ने अब तक वुहान और चीन के हुबेई प्रांत को अपने चपेट में ले लिया है। चीन से भारत आने वाले सभी यात्रियों की इन 7 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में स्क्रीनिंग से गुजरना होता है। मंत्रालय ने प्री- इमिग्रेशन एरिया में इन सभी एयरपोर्ट्स को थर्मल लॉजिस्टिक कैमरा लगाने का आदेश दिया है।

एयरलाइंस स्टाफ को इमिग्रेशन जांच से पहले चीन से आने वाले यात्रियों को हेल्थ काउंटर पर भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इन सभी हवाई अड्डों पर उद्घोषणा में भी वायरस को लेकर सूचना दी जा रही है। खतरा इसलिए भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसमिट हो सकता है। आपको बता दें कि चीन ने कोरोनावायरस संक्रमण से  बचने के लिए अपने 10 शहरों में यातायात फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। 

 

Leave a comment