EID-AL-ADHA 2021: बकरीद के मौके पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा

EID-AL-ADHA 2021: बकरीद के मौके पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली: आज पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने जामा मस्जिद में कोरोना नियमों का पालन करते हुए नमाज़ अदा की. वहीं दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि मैं सभी भारतवासियों को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक आज मस्जिद के अंदर के लोगों ने ही नमाज़ अदा की. हम दुआ करते हैं कि हमारे देश से कोरोना खत्म हो जाए.

इस मौके पर देश के राष्ट्रपति और पीएम मोदी देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए देशवासियों को ईद बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्‍याग, बलिदान की भावना के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है. हम कोरोना से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्‍प लें.

इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए देशवासियों को बकरीद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अधिक से अधिक अच्छे की सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए.

Leave a comment