Olympics: स्वर्ण का टूटा सपना, कांस्य के लिए करना होगा संघर्ष

Olympics: स्वर्ण का टूटा सपना, कांस्य के लिए करना होगा संघर्ष

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक मेंपुरुष हॉकी टीम का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय पुरुष हॉकी को सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का समाना करना पड़ा है. इसके साथ भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. सेमीफाइनल में हार के बाद के पीएम मोदी ने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है. टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है.टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

इसके साथ ही भारत और बेल्जियम के मुकाबले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारत और बेल्जियम का हॉकी पुरुष सेमीफाइनल देख रहा हूं. हमें हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है. इसके साथ ही देश की सुरक्षा करने वाले सीआरपीएफ के जावानों ने इस मैच को बारिकी से देखा. मैच के बाद एक जवान ने कहा कि पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार पर CRPF जवानों का कहना है कि खेल में जीत और हार तो चलती रहती है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हार और जीत किसी की भी हो सकती है. भारत ने गोल्ड के लिए बहुत फाइट की.

अब पूरे देश की निगाहें भारतीय महिला टीम पर होगी. महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला अर्जेंटीना के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा.

Leave a comment