ट्रेन टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें खास खयाल, 35 पैसों में मिल सकता है 10 लाख तक का मुआवजा

ट्रेन टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें खास खयाल, 35 पैसों में मिल सकता है 10 लाख तक का मुआवजा

Train Ticket Insurance Cover:  IRCTCके  द्वारा ट्रेन टिकट बुक करते समय 35 पैसे में बीमा कराने का एक ऑप्शन दिया जाता है।यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए दिया जात है। वहीं अगर ट्रेन किसीकारण वर्षदुरघटना ग्रस्त हो जाती है तो इस स्थिति में चोट या गंभीर चोट,स्थायी पूर्ण विकलांगता,स्थायी आंशिक विकलांगता के चलते अस्पताल में भर्ती होने का सारा खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति में कवर दिया जाता है।

गौरतलब है कि, बालासोर में हुए रेल हादसे  ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हादस में अब तक 280से भी ज्यादालोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं करीब 900लोगों  के घायल होने की संभावना है। इस हादसे का शिकार हुए लोगों की जान की निश्चित तौर पर कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कराने के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों का बीमा भी किया जाता है? इसके अंतर्गत यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का कवर दिए जाने का प्रावधान होता है।  

किन-किन परिस्थितियों में मिलता है बीमा कवर
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, महज 35 पैसे खर्च करके आपको दिए जाने वाले इस बीमा का यात्री पुर्ण रूप से लाभ उठाया जा सकता है। दिए गए बीमा कवर में  स्थायी आंशिक,स्थायी पूर्ण विकलांगता, चोट या गंभीर चोटों, विकलांगता से लेकर परविहन से अस्पताल जाने तक का और अस्पतान में भर्ती होने तक का खर्च और यात्रा के दौरान हो गई मृत्यु की स्थिति भी शामिल है। लेकिन  इसे अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। 

चोट और मृत्यु कितना कवर दिया जाता है
IRCTC  की ओर से अगर कोई यात्री हादसे में चोटिल होता है, तो चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपये का कवर दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपये का कवर दिए जाने का प्रावधान है। इस बीच अगर यात्री की मृत्यु हो जाती है, तो फिर उसके पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए 10 हजार रुपये और मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। 

 

Leave a comment