Free Electricity In Odisha: ओडिशा के सीएम और बीजेडी चीफ नवीन पटनायक ने बड़ी घोषणा की है। नवीन पटनायक ने राज्य में मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। दरअसल, पटनायक ने केंद्रपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, जुलाई से ओडिशा में किसी को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। बीजेडी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देगी।
बता दें, बीजेडी ने अपने घोषणापत्र में दोबारा सरकार बनने पर 100यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। यही नहीं युवाओं के लिए 1लाख करोड़ का बजट जारी करने का भी ऐलान किया गया है। नवीन पटनायक की सरकार की ओर से दोबारा सत्ता में आने पर एसएचजी को बिना ब्याज के 20लाख तक का कर्ज समेत कई बड़े वादे किए हैं।
बीजेडी ने किया दावा
इसके साथ ही बीजेडी ने दावा किया था कि उपभोक्ताओं को 100से 150यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट भी दी जाएगी। पार्टी के अनुसार, ओडिशा के 75फीसदी घरों में 100यूनिट से कम बिजली की खपत हो रही है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त बिजली की योजना का फायदा मिलेगा।
वीके पांडियन भी रहे मौजूद
जिस रैली में नवीन पटनायक ने ये घोषणा कि उसमें बीजेडी नेता और 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, लोगों को राज्य सरकार की बीएसकेवाई योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलती रहेगी। लोगों को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। पांडियन ने ये भी कहा कि 9 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
दर्ज हो जाएगा रिकॉर्ड
नवीन पटनायर ओडिशा विधानसभा चुनाव में गंजाम जिले के हिंजिली विधानसभा सीट से सियासी मैदान में हैं। पटनायक साल 2000 से लगातार पांच बार इस विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर रहे हैं। अगर वो इस बार जितते हैं तो नवीन पटनायक के नाम भारत के सबसे बड़े कार्यकाल वाले सीएम का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
Leave a comment