Nursery admission: दिल्ली में इस दिन से शुरू होगी नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया , जानें क्या है आखिरी तारीख

Nursery admission: दिल्ली में इस दिन से शुरू होगी नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया , जानें क्या है आखिरी तारीख

नई दिल्ली: देश राजधानी दिल्ली में 18 फरवरी से नर्सरी के एडमिशन शुरू हो गए है. इसके साथ ही 4 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख होगी.पहली एडमिशन लिस्ट 20 मार्च को जारी की जायेगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों के साथ मीटिंग में एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद सीएम ने जल्द नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दिए थे.

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी अभिभावकों और बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि  कोरोना को हराकर हमें अब धीरे-धीरे अपने स्कूलों की रौनक वापस लानी है. हमारे स्कूल अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे पहले 10वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए गए थे. जिसके बाद 5 फरवरी से दिल्ली में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू कर दी है. वहीं कोरोना का नियम का काफी दिया रखा है. वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले भी कम होते जा रहे है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार धीरे-धीरे स्कूलों को खोलने की प्रकिया अपना रही है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6,36,260 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 096 हो गई है.

Leave a comment