अब यात्रियों को मिलेगी ट्रेन की सटीक जानकारी

अब यात्रियों को मिलेगी ट्रेन की सटीक जानकारी

रेलवे विभाग ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें यात्रियों को ट्रेनों की सटीक जानकारी मिलेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ मिलकर रेल मंत्रालय रियल-टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली के तहत रेल इंजन में इस डिवाइस को लगाने का काम तेज कर दिया है।

अगले महीने तक 1700 रेल इंजन को इस तकनीक से लैस कर दिया जाएगा। सभी दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों की अब रियल टाइम रिपोर्टिंग होगी। इसका फायदा ये होगा कि यात्रियों को विभिन्न रूट पर चलने वाली ट्रेनों के टाइम-टेबल की जानकारी मिलेगी।

इसके साथ ही रेलवे ट्रेनों की लगातार मॉनीटरिंग करेगा। इसका फायदा यह भी होगा कि कोहरे के दौरान धीमी रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी के मुताबिक यात्रियों को सही सूचना दी जा सकेगी। दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजनों में सफल परीक्षण के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों के इंजन में इस डिवाइस को लगाने जा रहा है। पहले फेज में कुल 2700 इलेक्ट्रिक इंजन में जीपीएस से लैस इस डिवाइस को लगाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a comment