अब IRCTC के डाउन होने पर चिंता की बात नहीं, रेलवे के नए ऐप से फटाफट टिकट होगा बुक

अब IRCTC के डाउन होने पर चिंता की बात नहीं,   रेलवे के नए ऐप से फटाफट टिकट होगा बुक

Railway Lauches New AAP For Ticket Booking: टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC के डाउन की खबरों ने यात्रियों को कई बार परेशानी में डाला है। हाल-फिलहाल में ही कई मौकों पर देखा गया कि IRCTC के डाउन होने से टिकट बुक करने  में यात्रियों को परेशानी हुई। साथ ही यात्रियों को सफर करने में बाधाओं का सामना करना पड़ा।

अब इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने नए ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए आप फटाफट टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय रेलवे ने swaRail  ऐप तैयार किया है। जिसे ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी के लिए उपयोग कर सकत हैं। फिलहाल ऐप की बीटा टेस्टिग जारी है और फीडबैक आने का इंतजार किया जा रहा है। 

स्वरेल के बारे में जानें

दरअसल रेलवे ने यात्रियों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए "स्वरेल" ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए वो सभी सेवाएं मिलेंगी, जो IRCTC पर मिलती है। ऐप का मुख्य मकसद एक सहज और स्वच्छ यूजर इंटरफेस के साथ यूजर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। जिससे कई ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी।  इस ऐप में टिकट बुकिंग के अलावा, अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल, पीएनआ का अपडेट, भोजन ऑर्डर करने का भी विकल्प दिया गया है। साथ ही किसी भी करह कि शिकायत को आप स्वरेल पर रजिस्टर करा सकते हैं। 

कैसे करें लॉग इन ?  

यूजर्स को लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर ये ईमेल के जरिए रजिस्टर करना पड़ेगा। ऐप को एम-पिन या बायोमेट्रिक का उपयोग करके प्रयोग किया जा सकता है। CRIS की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऐप में वॉलेट की सुविधा भी दी गई है। जिसमें आप रुपए रख सकते हैं।   

Leave a comment