अब भारतीय समुद्री तटों की सुरक्षा होगी और कड़ी

अब भारतीय समुद्री तटों की सुरक्षा होगी और कड़ी

कोलकाता पूर्वी मिदनापुर के समुद्री तट पर एक नए जहाज को लाया गया है। कई खूबियों वाले 'अमृत कौर'  नाम के इस जहाज को गुरुवार को इंडियन कोस्ट गार्ड को सौंपा गया है।

पूर्वी मिदनापुर ज़िले के डीएम पार्था घोष समेत तटवर्तीय इलाके के कोस्ट गार्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में इस जहाज़ को कोस्ट गार्ड्स को सौंपा गया।

12 जनवरी को भारत सरकार के डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार ने जहाज़ का उद्घाटन किया था। इसके बाद गुरुवार को हल्दिया पोर्ट ट्रस्ट कार्यालय के अधिकारियों को इसे सौंप दिया गया। हल्दिया पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया की इस जहाज़ के आने से समुद्री सुरक्षा में काफी लाभ पहुंचेगा ।

पंजाब की रहने वाली और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर के नाम पर इस आधुनिक जहाज का नाम रखा गया है। यह जहाज़ 49मीटर लम्बा है और 308 टन का सामान इस पर लादा जा सकता है । इस जहाज़ की गति 60 KMPH होगी ।

Leave a comment