Political Mahabharat On Labours: अब मजदूरों के किराए पर सियासी महाभारत, विपक्ष लगातार केन्द्र पर हमलावर

Political Mahabharat On Labours: अब मजदूरों के किराए पर सियासी महाभारत, विपक्ष लगातार केन्द्र पर हमलावर

नई दिल्ली: लॉकडाउन में अगर सबसे बड़ा संकट राज्यों सरकारों के सामने आया है तो वह मजदूरों का संकट है. जिसमें लगातार सियासत भी सुलगती रही है. बता दें कि अब मजदूरों के पलायन के बाद से उनके किराए को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के हाथ एक और मोहरा केन्द्र सरकार को घेरने के लिए लग गया है. विपक्ष लगातार केन्द्र से मांग कर रहा है कि मजदूरों से रेलवे विभाग टिकट का पैसा ना लें. केन्द्र सरकार ने 2 मई को जारी एक लेटर में बताया कि मजदूरों से टिकट का पैसा लेकर रेलवे को दिया जाए. जिसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रियंका गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार नमस्ते ट्रंप पर 100 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है. मजदूरों का रेल का किराया माफ नहीं कर सकती है.

बता दें कि लॉकडाउन मे फंसे खेतिहर मजदूर छात्र अप्रवासी मजदूर सरकारों के लिए चिंता का विषय रहा है. गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद से राज्य सरकारें मजदूरों को घर वापसी कर रही है. मजदरों को वापिस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेल टिकट का पैसा वसूलने का मुद्दा गैर-बीजेपी शासित राज्य सरकारों के अलावा कांग्रेस पार्टी व दूसरे विपक्ष दलों ने भी उठाया. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और मोदी सरकार को मजदूरों से किराया वसूलने पर घेर रही है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी मजदूरों से किराया वसूलने के कदम की आलोचना कर चुके हैं. कांग्रेस ने तो एक कदम आगे बढ़कर अपने सभी प्रदेश संगठनों को बोल दिया है कि ऐसे मजदूरों के टिकट का पैसा वो अपने खाते से दें.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस मसले पर ट्वीट कर सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि जब रेल मंत्री पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रु दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते? हालांकि, बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगा रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि मजदूरों के टिकट का खर्च केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उठा रही हैं. लॉकडाउन में पहले मजदूरों का पलायन राज्य सरकारों का सिरदर्द बना. जिसके बाद अब मजदूरों की घर वापसी राजनीति का अखाड़ा बन रही है.

 

Leave a comment