अब एचपी से भी निकाले जाएंगे कर्मचारी

अब  एचपी से भी निकाले जाएंगे कर्मचारी

पर्सनल कंप्यूटर और प्रिंटर बनाने वाली कंपनी एचपी पूरी दुनिया में छटनी कर रही है। कंपनी पूरे विश्व में कुल 9,000 तक छटनी कर सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में कंपनी के 500 कर्मचारियों को छटनी का शिकार होना पड़ सकता है।

बीते सप्ताह ही कंपनी ने बताया था कि साल 2022तक वैश्विक स्तर पर 7,000से 9,000की संख्या में वर्कफोर्स कम कर सकती है। कंपनी यह कदम ऑपरेशंस रीस्ट्रक्चरिंग के तहत उठा रही है ताकि लागत कम की जा सके।

एचपी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि भारत में कितनी छटनियां होंगी। ईटी के सवालों के जवाब में कंपनी ने बताया, 'वैश्विक स्तर पर छटनी की जाएगी और किसी साइट या लोकेशन को लेकर कोई संख्या तय नहीं है।'

भारत को लेकर एचपी की योजना से वाकिफ लोगों और कुछ विश्लेषकों ने बताया कि एचपी इंडिया पर भी कंपनी के कॉस्ट सेविंग प्लान का असर पड़ेगा, देश में पर्सनल कंप्यूटर की ग्रोथ कम हो रही है।

कंपनी के प्लान के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स ने ईटी को बताया, 'भारत में छटनी होगी। कंपनी ने कुछ मॉडल्स का निर्माण बंद कर दिया है और पीसी की ग्रोथ लगातार घट रही है।'

Leave a comment