दिल्ली में अब शराबियों की हुई बल्ले-बल्ले, दिल्ली सरकार खोलने जा रही है 500 नए ठेके

दिल्ली में अब शराबियों की हुई बल्ले-बल्ले, दिल्ली सरकार खोलने जा रही है 500 नए ठेके

नई दिल्ली:  दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति पर लौटने के बाद, दिल्ली सरकार शराब की खुदरा बिक्री में निजी विक्रेता की अनुपस्थिति में 1सितंबर से 500शराब की दुकानों का संचालन करने की संभावना है। गुरुवार को एक बैठक के बाद सरकार की एक उप-समिति ने एक रिपोर्ट जारा की है जिसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर तक 200 और शराब की दुकानें खोली जाएंगी।कुल मिलाकर इन 700 आउटलेट्स में से प्रत्येक निगम हाई-एंड ब्रांड्स को बेचने के लिए पांच प्रीमियम वेंड चलाएगा। इन पांच में से दो दुकान महीने के अंत तक और बाकी के 31 दिसंबर तक खुलने की संभावना है।

सरकार के चार निगम मिलकर करेंगे काम

ये काम सरकार के चारों निगम मिलकर करेंगे। शराब की दुकानें खोलने का फैसला शराब की किल्लत और कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC), दिल्ली राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (DSIIDC), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (DCCWS) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (DSCSC) इस महीने के अंत तक इन दुकानों को स्थापित कर देंगे।

31 दिसंबर तक 200 और दुकानें खोली जाएंगी

कमेटी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर तक शराब की 200 और दुकानें खोली जाएंगी। यानी शराब की कुल 700 दुकानें इस साल खोली जानी हैं। इन दुकानों में सभी निगम महंगी और ब्रांड वाली शराब को बेचने के लिए 5 प्रीमियम दुकानें भी शुरू करेंगे। इनमें से 2 दुकानें इसी महीने शुरू होंगी। बाकी बची दुकानें 31 दिसंबर तक खोली जाएंगी। DTTDC अपनी दुकानों को जोन 1-9, DSIIDC 10-18, DCCWS 19-24 और DSCSC 25-30 में दुकानें चलाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी DTTDC ही शराब की दुकानों को खोलेगा। वहीं, दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद के तहत इलाकों में DSIIDC दुकानों को संभालेगा।

ऐसे खोली जाएंगी शराब की दुकानें

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि DTTDC और DSIIDC इस महीने के अंत तक शराब की 150-150 दुकानें खोलेंगे, जबकि इस दौरान DCCWS और DSCSC 100-100 दुकानें खोलेंगे। दिसंबर तक DTTDC और DSIIDC शराब की 60-60 दुकानें खोलेंगे, वहीं, DCCWS और DSCSC 40-40 दुकानें खोलेंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को आबकारी नीति 2021-22 लागू करने के बाद शराब का खुदरा कारोबार छोड़ दिया था।

Leave a comment