Dhirendra Krishna Big Statement: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। महाकुंभ आस्था और संस्कृत को बढ़ाने का साधन है। महाकुंभ रील नहीं रीयल के लिए जाना जाता है। पिछले कई दिनों से देख रहा हूं महाकुंभ में कई लोगों की रील वायरल हो रही हैं। मैं इसका विरोध करता हूं। महाकुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए।
महाकुंभ में होनी चाहिए विमर्श
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि सनातन को कैसे बचान है? हिंदुत्व कैसे आगे बढ़ेगा? भारत हिन्दू राष्ट्र कैसे बनेगा? ऐसे लोग जो हिन्दू नहीं हैं उनको घर वापस कैसे कराई जाए। महाकुंभ इन सब चर्चाओं के लिए होना चाहिए। हिंदुओं की घर वापसी कैसे कराई जाए।
धर्मांतरण के पीछे विदेशी ताकतें
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मौजूदा वक्त में विदेशी ताकतों के द्वारा भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, तेलंगाना, ओडिशा, असम जैसे प्रदेशों में प्रलोभन देकर हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया गया है।
आदिवासी समुदाय का कराया जा रहा धर्मांतरण
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि एक समुदाय है जिसे हम प्रकृति मित्र कहते हैं। इस समुदाय को केवल चुनाव के वक्त याद किय जाता है। यह समुदाय शहरी शोरशराबे से दूर निवास करता है। उन्होंने अपनी संस्कृति को सहेज कर रखा है। भगवान राम जब वन गए तब उनकी मदद इसी समुदाय ने की थी। लोग इस समुदाय को आदिवासी कहते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि यह अनादिवासी समुदाय है। ईसाई मिशनरियां की कुछ ताकतें इस समदाय का धर्मांतरण करा रही हैं।
हिन्दू सेना बनाने का ऐलान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि भारत को यदि हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले हमें हिन्दुओं का धर्मांतरण रोकना ही होगा। इस संबंध में हमने एक नया प्रण लिया है। हिन्दुत्व र्क रक्षा के लिए जिलों, गांवों और कालोनियों में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल का गठन किया जाएगा। भविष्य में यदि सड़क पर उतरने की जरूरत पड़ी तो हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल के श्रद्धालु, सदस्य और सेवादार एक साथ सेना के रूप में सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं। इसमें प्रमुख भूमिका आदिवासी समाज की होगी।
Leave a comment