अब ATM से नहीं निकल पाएंगे 2000 के नोट! जानें क्या हैं पूरा मामला

अब ATM से नहीं निकल पाएंगे 2000 के नोट! जानें क्या हैं पूरा मामला

नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद चलन में आए दो हजार के नोट जो अब  एटीएम मशीन से निकलना बंद हो रहे हैं. रिजर्व बैंक से ही दो हजार के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं. और बैंक भी अब एटीएम मशीन से  दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं.

बता दें कि सेंट्रल बैंक अपने 58  एटीएम मशीन से कैलिबर निकाल चुका है. और बैकों की जानकारी के अनुसार अन्य बैकों का कहना हैं. कि अब एटीएम मशीन में सिर्फ 100, 200 व 500 रुपये के नोट ही लोड किए जा रहे है. और अब 100, 200 व 500 के नोट एटीएम मशीन से निकल पाएंगे

बैंक की जानकारी के अनुसार कई महीने से आरबीआई से दो हजार के नोट नहीं मिले हैं। बाजार से भी शाखाओं में दो हजार के नोट बहुत कम आ रहे हैं. ऐसे में सूचना आ रही हैं. कि आरबीआई ने भी दो हजार के नोट की छपाई बंद कर दी हैं. और यूनियन बैंक का भी कहना है कि एटीएम मशीन में 500, 200 व 100 के नोट भी डाले जा रहे है. क्योकि अब आरबीआई से 2000 के नोट आने की उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं. और बीते पांच महीने से एक बार भी दो हजार के नोट के बंण्डल नहीं आए है.

अब आरबीआई से 2000 के नोट आएंगे या नही. इस पर कुछ कहा नही जा सकता. यह पालिसी का मामला है. और आरबीआई से दो हजार के नोट की आवक नहीं हो रही है.यही वहज है कि किसी भी एटीएम में दो हजार के नोट नहीं लोड किए जा रहे हैं. और शाखाओं में कुछ नोट आ रहे हैं. उसे  ही रीसाइकिल कर बड़े भुगातान लेने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है

Leave a comment