Non-Bailable Warrant Against Jaya Prada: बीजेपी नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 20 अप्रैल को अगली सुनवाई

Non-Bailable Warrant Against Jaya Prada: बीजेपी नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 20 अप्रैल को अगली सुनवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया हैं. यह गैर जमानती वारंट रामपुर की एक अदालत ने 2019 के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलेजारी किया हैं. रिपोर्ट के अनुसार मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा रामपुर संसदीय सीट से बीजेपी की प्रत्याशी थी. जयाप्रदा पर लोकसभा चुनाव के दौरान ही आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने का केस दर्ज हुआ था. लोकसभा चुनाव में चुनावी रैलियों के दौरान जयप्रदा और सपा नेता आजम खान के बीच बयानबाजी के चलते कई बार तीखी टिप्पणीयां भी हुई थी. गौरतलब है कि जयप्रदा और आजम खान के बीच ऐसी तीखी टिप्पणी कई बार हो चुकी हैं.

इतना ही नहीं चुनाव के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा पर कई बार निशाना भी साधा था जिसके बाद आजम खान की चौतरफा आलोचना भी खूब हुई थी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में आजम खान की तीखी टिप्पणी से चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक भी लगा दी थी    

बात करें तो जयाप्रदा की बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस रहें चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म भूमि कोसम से की थी. जबकि उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म सरगम बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इसे बाद जयाप्रदा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्में दी हैं.

Leave a comment