भारत में जल्द ही लॉन्च होगा Nokia 2.3

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा Nokia 2.3

पिछले हफ्ते HMD ग्लोबल ने Nokia 2.3 को आधिकारिक तौर पर कायरो में पेश किया था। अब नोकिया मोबाइल ट्विटर अकाउंट पर एक स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है। ये Nokia 2.3 है और जल्द ही भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन की कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपये) रखी गई है और इसे कंपनी ने कैमरा और इंटरटेनमेंट फोकस्ड स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन में डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन, डुअल रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें 2 दिनों की बैटरी लाइफ का भी दावा किया है।

माना जा रहा है कि ये टीजर्स Nokia 2.3 के ही हैं। पहले टीजर के मुताबिक अपकमिंग नोकिया फोन में अच्छी बैटरी मिलेगी। वहीं दूसरे टीजर में कहा गया है कि इस फोन का कैमरा परफॉर्मेंस शानदार होगा। दूसरी तरफ HMD ग्लोबल द्वारा Nokia 2.3 की मार्केटिंग अच्छी बैटरी लाइफ वाले कैमरा बेस्ड स्मार्टफोन के तौर पर की जा रही है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है तो वहीं सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Leave a comment