NO MASK…NO FINE…अब बिना मास्क के घुम सकेंगे आप, दिल्ली सरकार ने राजधानी को किया मास्क मुक्त

NO MASK…NO FINE…अब बिना मास्क के घुम सकेंगे आप, दिल्ली सरकार ने राजधानी को किया मास्क मुक्त

नई दिल्ली: बीते कुछ सालों से कोरोना ने लोगों की जीवन पर बहुत-सा प्रभाव डाला है, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप कम होता गया लोगों की फिर से जीवन पट्डी पर लौट आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के मामले कम आ रहे थे  लेकिन कोरोना के नियमों की पालना जरूर की जा रही थी जैसे की मास्क लगाना, सैनाटाइज से हाथ धोते रहता है। वहीं मास्क ना पहने पर 500 रूपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा था। इस बीच सरकार ने एक घोषणा की है। बता दें कि दिल्ली में अब मास्क लगाना जरूरी नहीं रहा है यानी की आप बिना मास्क दिल्ली के किसी भी कोने में जा सकते है और बिना किसी के डर से घुम सकते है।

मास्क को हटाया गया

दरअसल कोरोना काल में सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली में देखा जा रहा था जिसके चलते दिल्ली में सख्ताई की गई थी। भीड़ वाली जगह पर ना जाना। घर से बाहर निकले पर मास्क पहनना। हाथों को सैनाटाइज करके रखना। वहीं मास्क ना पहनने पर 500 रूपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा था। इस बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के कम मामलों को देखते हुए लोगों को मास्क से फ्री करने की बात कही है। वहीं तीन कोविड सैंटर को भी बंद करने का निर्देश दिए गए है। जिसमें राधा स्वामी सत्संग, छतरपुर कृपाल और संत निरंकारी ग्राउंड बुराड़ी के नाम शामिल है। हालांकि कोविड से निपटने के लिए जिन हेल्थ वर्कर्स की भर्ती हुई थी उनकी सेवा इस वर्ष के अंत तक बढ़ा दी गई है।

बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर जो लोग बिना मास्क के होंगे उनसे 500 रुपए जुर्माना नहीं लिया जाएगा। अभी तक की व्यवस्था यह थी कि मास्क ना पहनने पर 500 रुपए जुर्माने के तौर पर देना पड़ता था। बता दें कि डीडीएम की बैठक के बाद सहमति बनी कि कोरोना से जुड़े जो प्रावधान अमल में लाए गए थे उन्हें 30 सितंबर के बाद नहीं बढ़ाया जा सकता है। उसी कड़ी में मास्क लगाने की अनिवार्यत समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली के जिन जिन हिस्सों में कोविड केयर के लिए स्थाई व्यवस्था की गई थी उन्हें भी स्थाई तौर पर बंद करने का निर्णय है।

Leave a comment